केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) की परीक्षा में कनखल पुलिस ने एक मुन्ना भाई गिरफ्तार
हरिद्वार में केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) की परीक्षा में कनखल पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने हापुड़ से हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार को कनखल के एसएम पब्लिक स्कूल में एसएससी की ओर से आयोजित केंद्रीय पुलिस संगठन के दरोगा पद पर चयन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। 44 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे।
परीक्षा शुरू हुए काफी देर हो चुकी थी कि जांच के लिए एक टीम परीक्षा कक्ष में पहुंची। टीम ने आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड का मिलान किया तो दोनों फोटो और हस्ताक्षर अलग पाए गए। जांच टीम ने उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी, जिसके बाद अभ्यर्थी को लेकर टीम कनखल थाने पहुंच गई।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी। युवक ने अपना नाम अंकुर पुत्र सुरे...





