
क्या धामी-भट्ट के भरोसे भाजपा हर दा को कुमाऊ में ही रोकने पर हो पायेगी कामयाब , या भाजपा अबकी बार सिर्फ 25 पार
उत्तराखंड में 9 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफ़ा
10 मार्च को बीजेपी नेतृत्व ने उसी पौड़ी जिले से तीरथ सिंह रावत का फिर मुख्यमंत्री बनना
ओर फिर महज 115 दिन बाद
4 जुलाई को तीसरा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को बनाना
उत्तराखंड को देना ( महज साढ़े 4 साल के कार्यकाल के दौरान 3 मुख्यमंत्री )
अजय भट को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाना
मतलब साफ है अबकी बार हरीश रावत की घेराबंदी कुमाऊँ में ही करने की रणनीति भाजपा ने तय कर ली है
अजय भट्ट को मंत्री बनाना बता रहा है कि बीजेपी ने उत्तराखंड में 2022 बैटल को लेकर नए सिरे से बिसात बिछा डाली है।
इसके साथ ही पीछे चार साल से उपेक्षा झेल रहे कुमाऊं को साध लेने का मक़सद तो है ही, साथ ही गढ़वाल में अपने खांटी और कांग्रेस गोत्र के हल्ला मचाते नेताओं को जमीन दिखाने की कोशिश भी नजर आती है।
युवा पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी नेतृत्व ...