उत्तराखंड में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में दो सगे भाई गंभीर घायल, मचा कोहराम
उत्तराखंड में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में दो सगे भाई गंभीर घायल, मचा कोहराम
देहरादूनःउत्तराखंड में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रुड़की के सरकड़ी गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मामला इतना बढ़ा कि फायरिंग हो गई, जिसमें दो सगे भाई घायल हो गए। वहीं, बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान और एक अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सरकड़ी गांव निवासी दानिश और शाहनवाज में पुराना विवाद चला आ रहा है। शाहनवाज पूर्व प्रधान है, जबकि दानिश आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसे लेकर भी दोनों...