उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली रवाना , फिर कयासों का बाजार गर्म

उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली रवाना
हरक के दिल्ली जाने से फिर कयासों का बाजार गर्म

माना जा रहा है जल्द हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गोसाई कांग्रेस के थाम सकती है दामन

माना जा रहा है ये joining कल भी हो सकती है

कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि हरक सिंह को डोईवाला और अनुकृति को लैंसडाउन से कांग्रेस दे सकती है टिकट!
सब कुछ सूत्रों के हवाले से

 

बीजेपी को हरक दे सकते हैं बड़ा फरक

माना जा रहा है कि हरक के जाने से कांग्रेस होगी और मजबूत

सूत्र बताते हैं कि हरीश रावत से भी इस joining को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है

हालांकि सूत्र ये भी बताते हैं कि हरक के साथ उमेश शर्मा काऊ नहीं जा रहे हैं वो बीजेपी में ही रहेंगे ये भी खबर आ रही है

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में समर्पित भाव के साथ मातृभूमि की सेवा की है:धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here