
पुष्कर सरकार और विवादों संग मंत्रियों के 7 फेरे! मुसीबत साबित हो रहे Cabinet सहयोगी:इनको समझाना-संभालना शासन चलाने से अधिक मुश्किल
पुष्कर सरकार और विवादों संग मंत्रियों के 7 फेरे! मुसीबत साबित हो रहे Cabinet सहयोगी:इनको समझाना-संभालना शासन चलाने से अधिक मुश्किल
CM पुष्कर सिंह धामी के लिए उनके ही कुछ मंत्री सिर दर्द साबित हो रहे
पुष्कर सिंह धामी ने जब त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई में शुरू हुई पिछली BJP सरकार में तीरथ सिंह रावत को बाय-बाय कर CM की कुर्सी संभाली तो पार्टी तकरीबन कब्र में जा चुकी थी, और ऐसा खुद पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे ऑफ़ दी रिकॉर्ड खूब कहते थे. उत्तराखंड में Modi Magic का ढंका-छिपा असर था फिर भी एक बार तेरी एक बार मेरी सरकार वाली BJP-Congress सरकार के रिवाज का भूत खुद पार्टी और सियासी समीक्षकों के सिर चढ़ के भीषण उछल कूद कर रहा था. High Command ने ख़तरा भांपा और उस युवा पुष्कर को सरकार का Captain बना के सभी को हैरान कर दिया, जिनको राज...