
देवभूमि में बोले बलूनी- ‘उत्तराखंड में विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल बने, ये मेरा संकल्प’
देवभूमि उत्तराखंड में आज कल डेढ़ साल बाद राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रिय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी अपने उत्तराखंड प्रवास पर हैं और इस समय हल्द्वानी में हैं। सांसद बलूनी ने आज मीडिया से रामनगर में बातचीत में कहा कि, वे अब स्वस्थ हैं और उन्होंने सबसे पहले अपने गाँव जाकर अपने कुल देवीदेवताओं का आशीर्वाद लिया। साथ ही उत्तराखंड के विकास के लिए अपनी भागीदारी जितनी हो, उसके लिए आशीर्वाद माँगा। उन्होंने कहा कि, मैं उत्तराखंड में फिजिकली मौजूद नहीं था, लेकिन ऐसा कोई पल नहीं था जब मैं उत्तराखंड के सरोकारों के साथ ही प्रदेश के लोगों की सहूलियत के लिए काम नहीं करता रहा।
सांसद बलूनी ने कहा कि, जब गंभीर रूप से बीमार के बाद इलाज कराने के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती था। तब यही सोचता था कि जिस तरह का इलाज मुझे मिल रहा है, वैसा ही इलाज उत्तराखंड में भी मिलना चाहिए। इसके बाद मैंने उतराखंड में विश्व स...