Wednesday, June 18News That Matters

बीजेपी का दावा मोदी की रैली में पहुचे 1 लाख से ऊपर , हरीश रावत बोले आये केवल 20 हज़ार

बीजेपी का दावा मोदी की रैली में पहुचे 1 लाख से ऊपर , हरीश रावत बोले आये केवल 20 हज़ार



 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली देहरादून के परेड ग्राउंड में हो गई और पूरा परेड मैदान खचाखच भरा नजर आया बालाजी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रैली की भीड़ केवल 20000 बता रहे हैं हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि

 

#कोरोना को लेकर सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है। मैं सबसे अपील करता हूँ कि वो मास्क का प्रयोग करें, हाथ बार-बार धोएं, सेल्फी लेने और हाथ मिलाने से परहेज करें। मैं, सरकार से एक आग्रह करना चाहता हूँ कि जब प्रधानमंत्री जी की आप 20 हजार लोगों की रैली करने का प्लान कर सकते हैं तो फिर ये बरातों में 200 की संख्या क्यों निर्धारित कर रहे हो? इस संख्या को बढ़ाओ और सबसे बड़ी बात यह है कि सावधानी पर फोकस करो। कोरोना से जंग में हम सब सरकार के साथ हैं, लेकिन सरकार को पारदर्शी होना चाहिए। गरीब के घर में तो 200 पर प्रतिबंध और #प्रधानमंत्री जी के लिए 20 हजार लोगों का प्रबंध करने के लिए सारा शासन तंत्र लगा हुआ है, यह अन्यायपूर्ण कदम है

यह भी पढ़ें -  1600 करोड़ रूपए की ’’उत्तराखण्ड अर्बन वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट’’ जैसी महत्वपूर्ण पेयजल योजना की मिली स्वीकृति, 952 करोड़ रूपए का उत्तराखण्ड क्लाईमेट रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया जा चुका है: धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *