पूछता है उत्तराखण्ड : सहकारिता भर्ती घोटाला में सिर्फ अधिकारियों की ही कुर्सी क्यो बदली?? मंत्री धन सिंह रावत क्या देगे इस्तीफा ??
पूछता है उत्तराखण्ड :
सहकारिता भर्ती घोटाला में सिर्फ अधिकारियों की ही कुर्सी क्यो बदली?? मंत्री धन सिंह रावत क्या देगे इस्तीफा ??
देहरादून।
उत्त्तराखण्ड के और भर्ती घोटाले के बाद बैकफुट पर आए सरकार ने आठ अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है।
सहकारी बैंक में 423 पदों पर चतुर्थ श्रेणी पदों पर हुई नियुक्ति के मामले में भारी गड़बड़ी पकड़े जाने पर विपक्षी हमले के बाद प्रदेश सरकार को विशेष मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सहकारिता सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बुधवार को जारी आदेश में चार महाप्रबन्धक व चार जिला सहायक निबंधक की कुर्सी बदल दी।
देहरादून, यूएसनगर, और पिथौरागढ़ में हुई भर्तियों में गड़बड़ी का पता लगने के बाद यह एक्शन लिया गया। भर्ती घोटाले की जांच उप निबंधक नीरज बेलवाल कर रहे हैं। बेलवाल ने सभी रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं। जांच के बाद दोषियों से पूछताछ होगी।
भाजपा सरकार क...









