उत्तराखंड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के घर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम पूर्व सीएम हरीश रावत से मुलाकात की। शाम रावत के ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर गुलदस्ता लेकर पहुंचे सीएम ने आधा घंटे से ज्यादा वक्त उनके साथ गुजारा। राज्य हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से सकारात्मक चर्चा की।

 

शाम अचानक ही रावत के आवास पर पहुंचे धामी को देखकर वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और रावत का स्टाफ भी हैरान रह गया। रावत ने खुद बाहर आकर धामी का स्वागत किया। तो धामी ने भी कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता को गुलदस्ता देकर सम्मान दिया। रावत ने धामी को दोबारा सीएम बनने पर शुभकामनाएं दी।

 

कहा कि उन पर अब और भी अधिक जिम्मेदारी हैं। सरकार को राज्य की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। 

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त परीक्षा तथा ज्ञानवर्धक सलाह भी दी: धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here