ब्रेकिंगः देहरादून में सात अस्पतालों का फर्जीवाड़ा STF ने पकड़ा, CMO को सुबूत के साथ भेजी रिपोर्ट
ब्रेकिंगः देहरादून में सात अस्पतालों का फर्जीवाड़ा STF ने पकड़ा, CMO को सुबूत के साथ भेजी रिपोर्ट
देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों की लापरवाही और कालाबाजारी की घटना भी बढ़ती जा रही है. इस विपदा की घड़ी में कुछ निजी अस्पताल मौके का फायदा उठाकर कोविड-19 उपचार के नाम पर फर्जीवाड़ा कर जनता से मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं। देहरादून में ऐसे कई निजी अस्पताल सामने आए हैं, जो कोविड उपचार में जिला स्वास्थ्य प्रशासन से पंजीकृत (अधिकृत) ना होने के बावजूद नियम-कायदों को ताक पर रखकर इलाज के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं.
125 से अधिक टीमें कर रही है निगरानी
कालाबाजारी के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस तंत्र की 125 से अधिक टीमें कार्रवाई में जुटी हैं. इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने राजधानी देहरादून में 7 से अधिक अस्पतालों के खिलाफ ...