हरीश रावत की चेतावनी पर बंशीधर भगत की नसीहत, बोले- उपवास के बजाए पश्चाताप करें
देहरादून: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सचिवालय खुलने के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत पर पलटवार किया है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने सचिवालय में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर उपवास पर बैठने की चेतावनी दी थी। इस पर बंशीधर भगत ने पूर्व सीएम हरीश रावत को उपवास के बजाय पश्चाताप करने की सलाह दे डाली। बंशीधर भगत ने कहा कि, कोविड की गाइड लाइन के तहत राज्य के महत्वपूर्ण ऑफिस और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेन्स के तहत कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस पर राजनीति नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, बेहतर होता कि रावत अपने कार्यकाल में घपले घोटालो से राज्य की आर्थिक हालात को चौपट करने की आत्मग्लानि और पश्चाताप के लिए धरने पर बैठते।
भगत ने कहा क़ि भाजपा शासन में आम फरियादियो के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और जिम्मेदार अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले हैं। साथ ही आ...









