Saturday, December 14News That Matters

एमडीडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं  

 

एमडीडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं

एमडीडीए (मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी ने आज तरला आमवाला में निर्माणाधीन *अलायम आवासीय परियोजना* का निरीक्षण किया। यह परियोजना एमडीडीए की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य विभिन्न वर्गों के लिए किफायती और आधुनिक आवास प्रदान करना है।

निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का गहन समीक्षा की और परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समयसीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए।

**परियोजना का उद्देश्य और प्रमुख विशेषताएं**
अलायम आवासीय परियोजना के तहत कुल 576 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है। इसमें विभिन्न वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा है:
– **HIG (हाई इनकम ग्रुप)**: 112 फ्लैट्स
– **MIG (मिडिल इनकम ग्रुप)**: 112 फ्लैट्स
– **LIG (लोअर इनकम ग्रुप)**: 80 फ्लैट्स
– **EWS (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन)**: 240 फ्लैट्स

इसके अतिरिक्त, परियोजना के तहत 48 *स्टूडियो अपार्टमेंट्स* भी बनाए जा रहे हैं।

**सुविधाएं और डिजाइन**
परियोजना को प्रकृति और आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें ग्रीन स्पेस, पार्किंग, सामुदायिक सुविधाएं और बच्चों के लिए खेल क्षेत्र जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

**समाज के सभी वर्गों के लिए किफायती आवास**
एमडीडीए की यह परियोजना सरकार की ‘सभी के लिए आवास’ योजना का हिस्सा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवास प्रदान करना प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें -  उतराखंड . देहरादून 18 अगस्त। 23 अगस्त से प्रारंभ होने वाले आगामी मानसून सत्र की कार्यवाही को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में 19 अगस्त( वृहस्पतिवार) को विधानमंडल दल के नेताओं एवं कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आहूत की गई है।

श्री तिवारी ने कहा, “यह परियोजना देहरादून में आवासीय सुविधाओं के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगी। एमडीडीए यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ आवास मिले।”

एमडीडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *