पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली रोड पर निकाली पदयात्रा,सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद

लालकुआं: चुनावों में कुछ सीटों पर हार किसी की नजर है। ऐसी ही एक हॉटसीट लालकुआं विधानसभा सीट है। जहां से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान पर उतारा है। लालकुआं की सड़कों पर कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। गौरतलब है कि शाम पांच बजे विधानसभा चुनावों को लेकर हो रहा प्रचार थम जाएगा और इससे पहले सभी दल पूरी जान झोंक रहे हैं।

 

इसी कड़ी में बरेली रोड हल्द्वानी में हरीश रावत ने अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा निकाली। इस पैदल यात्रा में सैंकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। पदयात्रा के दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि हरीश रावत के लालकुआं के जीतने के बाद वह मुख्यमंत्री बनेंगे और फिर क्षेत्र का विकास होगा। बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने प्रियंका गांधी की रैली में शिरकत की थी और जनता के सामने कांग्रेस का विजन रखा।

 

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को जनता का भरोसा तोड़ने का हर्जाना भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की खराब नीतियों के वजह से युवा बेरोजगार है। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनावों में कांग्रेस को केवल 11 सीटे मिली थी और अब इन चुनावों में कांग्रेस परिवर्तन के नारे के साथ चुनावी ताल ठोक रही है। बता दें कि पदयात्रा में उत्तर गौजाजाली ग्राम के पूर्व प्रधान और कांग्रेस नैनीताल जिला प्रवक्ता हेमंत पाठक भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

यह भी पढ़ें -  खस्ताहाल सड़कों का शीघ्र पूर्ण करें मरम्मत कार्यः डॉ0 धन सिंह रावत


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here