
पिथौरागढ पहुंचे कर्नल कोठियाल, युवाओं से कहा मिलकर करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण – आप
युवा संवाद में पिथौरागढ पहुंचे कर्नल कोठियाल, युवाओं से कहा मिलकर करेंगे उत्तराखंड नवनिर्माण - आप
युवा संवाद में कर्नल कोठियाल ने पलायन के लिए नीतियों को ठहराया जिम्मेदार,कहा,नीति और नियति हो तो रुक सकता है पलायन - आप
पिथौरागढ़।।
युवा संवाद के लिए पूरे प्रदेश में युवाओं से सीधी बात करने के लिए आप नेता कर्नल अजय कोठियाल आज पिथौरागढ पहुंचे। पिथौरागढ़ पहुंच कर सबसे पहले उन्होंने, प्रदेश की खुशहाली और उत्तराखंड पुनर्निर्माण के लिए , मां उल्का देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद कर्नल कोठियाल ने, शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके बाद युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने बड़े गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । युवाओं के जोश को देखते हुए कर्नल साहब ने भी गर्मजोशी से युवाओं से मुलाकात की । अपने संवाद में उन्हों...