
शौर्य दीवार से युवाओं को मिलेगी देशभक्ति की प्रेरणाः डॉ0 धन सिंह रावत *डॉ0 रावत ने देहरादून महाविद्यालय में किया शौर्य दीवार का अनावरण
शौर्य दीवार से युवाओं को मिलेगी देशभक्ति की प्रेरणाः डॉ0 धन सिंह रावत
*डॉ0 रावत ने देहरादून महाविद्यालय में किया शौर्य दीवार का अनावरण*
*कहा, राजकीय महाविद्यालय देहरादून को शीघ्र उपलब्ध की जायेगी भूमि*
देहरादून, 14 अक्टूबर 2022
राजकीय महाविद्यालय देहरादून (शहर) में आज उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा शौर्य दीवार का अनावरण किया गया, जिसे ‘वीर भोग्य वसुंधरा’ नाम दिया गया है। डॉ0 रावत ने कहा कि शौर्य दीवार से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरण मिलेगी, इसके लिये प्रत्येक शिक्षण संस्थान में शौर्य दीवार होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नवसृजित महाविद्यालय की तमाम समस्याओं को शीघ्र दूर कर दिया जायेगा साथ ही महाविद्यालय को दो माह के भीतर भूमि उपलब्ध करा दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री...