
लगभग 346 साल पुराने झंडेजी मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा है , श्री झण्डे जी मेले में जुटेंगी लाखों संगतें ,पूरे स्वरूप में होगा मेला आयोजन, बाजार सजेगा, देश विदेश से भारी संख्या में संगतों के पहुंचने का अनुमान
लगभग 346 साल पुराने झंडेजी मेले का इतिहास देहरादून के अस्तित्व से जुड़ा है।
श्री गुरु राम राय जी का पदार्पण (देहरादून आगमन) यहां सन् 1676 में हुआ था।
तब गुरु महाराज ने श्री दरबार साहिब में लोक कल्याण के लिए विशाल झंडा लगाकर लोगों को इसी ध्वज से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया था। इसी के साथ श्री झंडा साहिब के दर्शन की परंपरा शुरू हो गई।
हर साल होली के पांचवें दिन से शुरू होने वाला ऐतिहासिक झंडेजी का मेला लगभग 20 दिन तक चलता है। श्री दरबार साहिब परिसर में लगने वाले विशाल मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं।
श्री गुरु राम राय महाराज सिखों के सातवें गुरु हर राय के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनका जन्म होली के पांचवें दिन वर्ष 1646 को पंजाब के जिला होशियारपुर (अब रोपड़) के कीरतपुर में हुआ था।
346 साल पुराने इतिहास को संजोये श्री दरबार साहिब के औणदास पहले महंत...