
श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत, श्री गुरु महाराज जी के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में स्वागत
श्री झण्डे जी मेले की भव्यता बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर श्री झण्डा जीे मेला आयोजन समिति ने पैदल संगत में शामिल सभी सदस्यों के करवाए आरटीपीसीआर टेस्ट
श्री गुरु महाराज जी के जयकारों के साथ हुआ श्री दरबार साहिब में स्वागत
देहरादून। पंजाब के विभिन्न हिस्सों से 80 सदस्यीय पैदल संगत का जत्था शनिवार शाम को श्री दरबार साहिब पहुंचा। शाम 5ः30 बजे श्री दरबार साहिब परिसर, श्री झण्डा साहिब में पैदल संगत का स्वागत किया गया। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुवाई में संगतों ने श्री झण्डा साहिब पर अरदास की। श्रीमहाराज जी ने संगत को दर्शन दिए व आशीर्वाद दिया। श्री दरबार साहिब परिसर श्री गुरु महाराज जी के जयकारों से गूंज उठा।
श्री दरबार साहिब, श्री झण्डा मेला के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने जानकारी दी कि परंपरा के अनुसार हर साल...