गंगा को साक्षी मानकर 7 मई को सामूहिक रूप से खटीमा वाले जल समाधी लेगे पुष्कर धामी की हार से है दुखी अब करेंगे ऐसे प्रायश्चित

गंगा को साक्षी मानकर 7 मई को सामूहिक रूप से खटीमा वाले जल समाधी लेगे पुष्कर धामी की हार से है दुखी अब करेंगे ऐसे प्रायश्चित

खटीमा: विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी भले ही सत्ता वापस पाने में कामयाब रही। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से चुनाव भितरघात और षड्यंत्र की वजह से हार गए

जिसका दुख आज भी खटीमा के निवासियों को है। सीएम धामी की हार से दुखी होकर अब खटीमा के ग्रामीणों ने जल समाधि लेने की घोषणा कर दी है। ग्रामीण 7 मई को सांकेतिक रूप से शारदा नहर में जल समाधि लेंगे।

ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपा और कहा कि वह सीएम धामी के हारने से काफी दुखी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सीएम धामी का हारना छोटे गांवों के विकास के लिए सबसे बड़ा झटका है। उनकी हार के पीछे झूठ, फरेब, नकारात्मक संदेश और षड्यंत्र है।
ग्रामीणों का मानना है कि सीएम धामी की हार का प्रायश्चित जल समाधि लेकर किया जाएगा। इसीलिए वह गंगा को साक्षी मानकर 7 मई को सामूहिक रूप से 22 पुल खिलड़िया शारदा नहर में जल समाधि लेंगे। गौरतलब है कि इसके लिए ग्रामीणों ने सहयोग की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने किया स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ पहले चरण में 137 विद्यालय चुने गये है इस अभियान में लगभग 5500 बच्चे होंगे लाभान्वित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here