Sunday, November 9News That Matters

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में की मुलाकात

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में की मुलाकात

 

 

देहरादून, 24 अक्टूबर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज उनके कैंप कार्यालय में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनरों को सेवानिवृति के पश्चात राज्य सरकार द्वारा दी जा रही दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
संगठन के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समक्ष पेंशनर / पारिवारिक पेंशनर की पेंशन से जो अंशदान की कटौती प्रत्येक माह की जा रही है।नियमित रूप से कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी के सापेक्ष 50 प्रतिशत व ३० प्रतिशत करने सम्बन्धी निर्णय लेकर शासनादेश जारी करने और सेवानिवृत्त पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनरों को अन्य राज्यों की भांति 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर क्रमशः 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत एवं 15 प्रत्तिशत की पेंशन वृद्धि देने सम्बनी शासनादेश निर्गत करने तथा वर्तमान व्यवस्था के अंदर प्रदेश में अपने पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को 80 वर्ष पूर्ण होने पर 81वें वर्ष के प्रथम माह से पेंशन के 20 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। जबकि अन्य राज्यों में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होने के पश्चात 80वें वर्ष के प्रथम माह से पेंशन में 20 प्रतिशत क अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार राज्य के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को 20 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ 81 वर्ष के स्थान पर 80 वर्ष के प्रथम माह से दिये जाने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने सहित विभिन्न समस्याएं रखी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली, रमेंद्र सिंह पुंडीर, कुमार, आर. एस परिहार, गुलाब सिंह, मोहन सिंह रावत, प्रेम सिंह गुसाई सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उतराखंड के लिए गर्व का समय , SDRF जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *