केन्द्रीय अल्पसंखयक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू से मिले शादाब शम्स, वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग, उत्तराखण्ड का पिरान कलियर भी घेरे में

केन्द्रीय अल्पसंखयक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू से मिले शादाब शम्स, वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग, उत्तराखण्ड का पिरान कलियर भी घेरे में

वक्फ बोर्ड संशोधन मामले के बीच शादाब शम्स ने दिल्ली पहुँच कर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने देशभर की वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग की. इसमें उन्होंने खासकर पिरान कलियर का नाम लिया.

देहरादून: केंद्र की मोदी सरकार वक्फ बोर्ड में संशोधन करने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से तेजी से कार्यवाही की जा रही है. वक्फ बोर्ड संशोधन मामले के बाद से ही विपक्षी दलों समेत मुस्लिम धर्म गुरु इसका विरोध कर रहे है. वहीं, इस बीच उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरन रिजिजु से मुलाकात की है. शादाब शम्स ने देश के सभी राज्यों की वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है.
वक्फ बोर्ड की ज्यादातर संपत्तियों पर कब्जा:हमसे बातचीत करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ज्यादातर संपत्तियों पर कब्जा है. देश की आजादी के बाद से अभी तक वक्फ की संपत्तियों में जो लूट हुई है, उनमें जिन लोग के हाथ है वही लोग वक्फ बोर्ड में होने जा रहे संशोधन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा जो संपत्ति गरीबों के उत्थान के लिए थी, आज वो लोगों की एशगाह का समान बन चुका है. प्रदेश की तमाम संपत्तियों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है.

किरेन रिजिजू से मिले शादाब शम्स: जिसको देखते हुए शादाब शम्स ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर देश के सभी राज्यों में मौजूद वक्फ संपत्तियों के सीबीआई जांच की मांग की है. खासकर रुड़की स्तिथ पिरान कलियर के संपत्तियों की सीबीआई जांच की मांग उन्होंने की है.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास करीब 5300 संपत्तियां: शादाब शम्स ने कहा अगर वक्फ संपत्तियों की सीबीआई जांच कराई जाती है तो ये भारत का सबसे बड़ा घोटाला निकलकर सामने आयेगा. उन्होंने कहा उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास करीब 5300 संपत्तियां हैं. जिसमें से अधिकतर संपत्तियों पर कब्जा है, इनमें से ज्यादातर संपत्तियों पर अवैध किरायेदार बैठे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन: शादाब शम्स ने कहा केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा बंदर बांट के खिलाफ कानून आयेगा. लूट करने वाले लोगों को सजा दी दिलाई जाएगी. साथ ही शादाब शम्स ने बताया के उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री , उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी व अल्पसंखयक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम से व अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी से भी मुलाकात की है और वक़्फ़ में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल से अवगत कराया ।
मोर्चा के प्रभारी और अध्यक्ष द्वारा वक़्फ़ बोर्डो में हो रहे भ्रष्टाचार के खेल और खिलाड़ियों का पर्दाफ़ाश करने को अभियान के रूप मे चलाने व जन जागरूकता अभियान चलाऐ जाने की बात कही गई ।
अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देश में इस मामले को मिशन मोड पर चलाएगा. जहां जहां लूट हुई है उसको उजागर करेगा और वक़्फ़ सम्पत्तियों के असली हक़दार जो ग़रीब, बेसहारा अनाथ बच्चों और विधवा बहने है उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा ।
शम्स ने बताया जल्द युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी पूरे विष्य से अवगत कराते हुए भ्रष्टाचारियों पर कठोर कार्रवाई की माँग की जाएगी ।

यह भी पढ़ें -  रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से सरकार की धुआं मुक्त उज्जवला योजना हो रही है सफल जाने पूरी ख़बर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here