Monday, February 17News That Matters

पूर्व मंत्री दिनेश धनाई के बाद बेटा कनक धनाई भी बीजेपी में हुए शामिल

पूर्व मंत्री दिनेश धनाई के बाद बेटा कनक धनाई भी बीजेपी में हुए शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी मे कनक धनाई तथा बड़ी संख्या में यहां पहुंचे समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर तथा पुष्प कुछ देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई

ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कनक धनाई ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

कनक धनाई अपने समर्थको के साथ भाजपा की रीति नीति एवं मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए

कनक धनाई बीजेपी में हुए शामिल, बोले भाजपा की रीति नीति एवं मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए

 

टिहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनाई पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं। अब उनके पुत्र ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कनक धनाई ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
श्यामपुर में जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कनक धनाई अपने समर्थको के साथ भाजपा की रीति नीति एवं मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा एवं लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी मे कनक धनाई तथा बड़ी संख्या में यहां पहुंचे समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी का पटका पहनाकर तथा पुष्प कुछ देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें -  महाराज ने अपने कैम्प कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण

इस अवसर पर महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा का नारा है सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास इसलिए जो भी हमारे परिवार में शामिल होना चाहता है हम उसका पूरे तहे दिल से अभिनंदन और स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति के अनुसार पार्टी के हित में आगे कार्य करेंगे

इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि मोदी सरकार मे जनता हित में अनेकों कार्य हुए हैं। आज यदि 12 करोड़ घरों में शौचालय एवं जल पहुंचा है और 25 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का कार्य किसी ने किया है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ने किया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा की नए लोग हमारे परिवार में शामिल हुए हैं इससे हमारे मतदान में बढ़ावा अवश्य होगा और हम अधिक से अधिक मतों से विजय श्री को प्राप्त करेंगे

कार्यक्रम में ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करण वोहरा, निवृत्तमान महापौर अनीता ममगाई, नीलम चमोली, भगवान सिंह विधानसभाओं के संयोजक शमशेर सिंह पुंडीर, दीपक धमीजा, पुष्पा ध्यानी, कविता शाह, कृष्ण कुमार सिंघल, संदीप गुप्ता, नरेंद्र रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *