Saturday, July 5News That Matters

मुख्य सेवक मुख्यमंत्री धामी ने लगाई अधिकारियों की योगा क्लास

मुख्य सेवक  मुख्यमंत्री  धामी  ने लगाई अधिकारियों की योगा क्लास



 

 

देहरादून।

 

लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के अंतिम दिन की शुरूआत योगा शिविर से हुई। मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्य सचिव   एसएस संधू व तमाम वरिष्ठ अधिकारी गणों ने योग किया।

 

अकादमी के कालिंदी ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों के द्वारा सभी को योग के विभिन्न आसन कराए गए। मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी सहित अधिकारियों ने योग के आसनों का अभ्यास किया।

 

 

एलबीएसएनए परिसर में मुख्यमंत्री ने की मॉर्निंग वॉक, गेट पर आईटीबीपी जवानों से मिले

 

देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर से पहले मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी ने अकादमी परिसर के अंदर ही मॉर्निंग वॉक की। इस दौरान वह अकादमी के गेट तक गए और यहां सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान रास्ते में मिले लोगों का वह अभिवादन स्वीकार करते रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अकादमी परिसर में भी राउंड लगाया और यहां स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के पास पहुँचकर नमन किया।

 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : हेमकुंड साहिब के लिए भी तय की गई श्रद्धालुओं की संख्या, यात्रियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *