चम्पावत चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों संग बात चर्चा करते कृषि मंत्री गणेश जोशी देहरादून

चम्पावत चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों संग बात चर्चा करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून 16 मई,

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बनबसा में पूर्व सैनिकों संग बैठक कर आगामी दिनो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं सभाओं की रूपरेखा तैयार की।
मंत्री ने कहा कि हम प्रत्येक पूर्व सैनिकों तक हमारी पहुँच हो, यह हमारी प्रार्थमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पॉकेट के क्रमानुसार हम बैठकों एवं सभाओं में रहेंगे। मंत्री ने कहा कि बैठकों में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ वीर नारिया, वीर माताओ को भी आमंत्रण दें। मंत्री ने कहा कि चम्पावत में पूर्व सैनिकों के साथ एक सिपाही के तौर पर कार्य करूँगा, क्यूँकि यहाँ सभी मेरे कप्तान हैं।
इस अवसर पर कैप्टन भवानी चंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापडी, कैप्टन हरीश कापड़ी, मदन गहतोड़ी, मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह कड़ायत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड में ‘राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान’ की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था के साथ ही केन्द्र सरकार से किया जायेगा अनुरोध : धामी


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here