श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्वर्गीय लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्वर्गीय लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक क्लब की पहली प्रस्तुति के रूप में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भारत की प्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 यू0एस0 रावत ने प्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और क्लब कोऑर्डिनेटर को इस प्रकार का कार्यक्रम करने के लिए शुभकामना दी।

विश्वविद्यालय क्लब की संयोजक डॉ0 प्रोफ़ेसर मालविका कांडपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संगीतमय कार्यक्रम को सांस्कृतिक क्लब के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसके कोऑर्डिनेटर डॉ0 प्रिया पांडे और डॉ0 अनुजा है वही इवेंट मैनेजमेंट डॉ0 दीपक सोम द्वारा किया जा रहा है जिसमें पूरे विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों से 2 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं जो स्वर्गीय लता मंगेशकर जी के गाए गीतों में से गान करेंगे।

यह भी पढ़ें -  हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है।मुख्यमंत्री धामी


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here