राजपुर विधानसभा में भाजपा बनाम कांग्रेस के बीच मुकाबला , भाजपा के खजान दास का डोर टू टू डोर केम्पनिंग जारी
भारतीय जनता पार्टी के 20 विधानसभा प्रत्याशी खजान दास की तबाड़तोड़ जनसभाओ का सिलसिला बना हुआ है
भाजपा के खजान दास को हर वर्ग का साथ मिल रहा है
पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना सहित रविंद कटारिया ने खजान दास के लिए वोट मागे साथ ही पुष्कर सिंह धामी ओर खजान दास के क्षेत्र में किये गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया