प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले पर रो पड़े मन्त्री हरक सिंह रावत*

उत्तराखण्ड

*प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले पर रो पड़े मन्त्री हरक सिंह रावत*

 

 

 

उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजो की हो रही मौत के मामले से हर कोई चिंतित है। तो वही, लगातार बढ़ रही मौत के मामले को लेकर कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने आंसू को नहीं रोक पाए और मीडिया में बयान देने के दौरान रो पड़े।
उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वही दूसरी ओर बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की हो रही मौतें राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

हालांकि, राज्य सरकार प्रदेश में मौतों के आंकड़े को कम किए जाने को लेकर लाख कोशिशें कर रही है बावजूद इसके मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच अपने कार्यकर्ताओं को अपने सामने मरता देखने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खुद को संभाल नहीं पाए और वह भावुक होकर रोने लग गए।
वही हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने कई कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से मरते हुए देखा है।उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 70 से 75 लोग उनके सामने मर चुके हैं
लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। यही नहीं, हरक ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही मौतें उनको काफी विचलित कर रही हैं

यह भी पढ़ें -  निशुल्क उपचार व्यवस्था पर अब तक खर्च हुई 1159 करोड़ से अधिक की धनराशि - स्वास्थ्य मंत्री के सख्त निर्देश व नियमित मॉनिटरिंग से आम जनमानस तक हुई आयुष्मान योजना की पहुंच


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here