Monday, January 13News That Matters

उत्तराखंड: शासन स्तर से IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची..

देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के जिम्मों में फेरबदल का सिलसिला जारी है. एक बार फिर गुरूवार को उत्तराखंड शासन स्तर पर 5 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी के जिम्मे में बदलाव किया गया है.

देखें सूची: 

  • आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को मिला निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का जिम्मा
  • आईएएस वी षणमुगम बने अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन तथा निबंधक सहकारिता
  • आईएएस बाल मयंक मिश्रा से हटाकर निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है
  • आईएएस रामविलास यादव से हटाया गया आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी
  • आईएएस वंदना सिंह बनी आयुक्त ग्राम्य विकास
  • पीसीएस रिंकू नेगी को नगर आयुक्त जोधपुर तथा उप नगर आयुक्त रूपपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें -  12 नवंबर से दून में होगा वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण..पहली बार उत्तराखंड सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग भी होंगे सहयोगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *