बीकेटीसी पदाधिकारियों ने कहा कि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह के बारे में गलत खबर प्रसारित करने से देश – विदेश के श्रद्धालुओं के साथ ही बदरीनाथ व केदारनाथ धाम से जुड़े दानी दाताओं को भी ठेस पहुंची है ओर सनातन संस्कृति पर प्रहार कर रहा है “टूल किट गैंग”
बीकेटीसी पदाधिकारियों ने लगाया आरोप
श्री केदारनाथ धाम को लेकर सनातन संस्कृति पर प्रहार कर रहा है "टूल किट गैंग"
देहरादून: 20 जून
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मन्दिर समिति ( बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि केदारनाथ मंदिर गर्भ गृह में लगे स्वर्ण को पीतल बताना सनातन संस्कृति पर हमला है। इसके अलावा बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, राजपाल जड़धारी, भास्कर डिमरी, डॉ वीरेंद्र असवाल, महेंद्र शर्मा, पुष्कर जोशी, नंदा देवी, रणजीत सिंह राणा, जयप्रकाश उनियाल, कृपाराम सेमवाल आदि ने भी एक संयुक्त बयान में इसे टूल किट गैंग का दुष्प्रचार अभियान बताया है। कहा कि धर्मविरोधी मानसिकता के लोग पहले भी हिंदुओं के पवित्र धर्मस्थलों को निशाना बनाते रहे है।
बीकेटीसी पदाधिकारियों ने कहा कि दानी दाता ने निस्वार्थ भाव से श्री केदारनाथ मन्दिर को स्वर्ण दान ...