
जी-20 की दूसरी बैठक के लिए देवभूमि तैयार, मेहमानों की हो रही है खास मेहमाननवाजी
जी-20 की दूसरी बैठक के लिए देवभूमि तैयार, मेहमानों की हो रही है खास मेहमाननवाजी...
Uttarakhand उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शामिल है जिन्हें जी-20 के दो से अधिक कार्यक्रम मिले हैं। इस कड़ी में रामनगर में संपन्न हुई बैठक ऐतिहासिक रही थी। इसके बाद अब बुधवार से प्रारंभ होने वाली बैठक के दृष्टिगत सरकार तैयारियों में जुटी थी।
भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन के तहत रामनगर में हुई बैठक के बाद अब उत्तराखंड दूसरी बैठक के लिए तैयार है। जी-20 के भ्रष्टाचार निरोधक कार्य समूह (एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप) के पांच दिवसीय आयोजन की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है। इसमें जी-20 में शामिल देशों सहित नौ अतिथि राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
विदेश से मेहमानों के यहां पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार को दोपहर तक सभी यहां पहुंच जाएंगे। शाम को सभी प्रतिनिधि तीर्थनगरी ऋषिके...