Sunday, August 24News That Matters

Tag: prompt and strictest action was taken on Ankita murder case. Gangster Act was imposed on the accused and full technical

अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम से जनभावना आहत:भट्ट

अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम से जनभावना आहत:भट्ट

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम से जनभावना आहत:भट्ट   अंकिता हत्याकांड पर  मुख्यमंत्री  के निर्देशों पर  त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की गयी।  आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और पूर्ण तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर अकाटय साक्ष्य जुटाये गए, जिसका नतीजा है कि वे सभी सलाखों के पीछे अपनी किए की सजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं हमारी सरकार और संगठन अंकिता की आत्मा और दुखी परिवारजनों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और तब तक चैन से नहीं बेठेगी जब तक दोषियों को उनके किए की कठोरतम सजा न मिल जाये:  महेंद्र भट्ट      भाजपा ने देवभूमि की बेटी अंकिता को उसकी बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए कॉंग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों को दुर्भाग्यपूर्ण और जनभावना को आहत करने वाला बताया है। मामले मे सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ है और कॉंग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने की प्...