अंकिता की बरसी पर कांग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रम से जनभावना आहत:भट्ट
अंकिता हत्याकांड पर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की गयी। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और पूर्ण तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर अकाटय साक्ष्य जुटाये गए, जिसका नतीजा है कि वे सभी सलाखों के पीछे अपनी किए की सजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं
हमारी सरकार और संगठन अंकिता की आत्मा और दुखी परिवारजनों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और तब तक चैन से नहीं बेठेगी जब तक दोषियों को उनके किए की कठोरतम सजा न मिल जाये: महेंद्र भट्ट
भाजपा ने देवभूमि की बेटी अंकिता को उसकी बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए कॉंग्रेस के राजनैतिक कार्यक्रमों को दुर्भाग्यपूर्ण और जनभावना को आहत करने वाला बताया है। मामले मे सरकार और जनता पीड़ित परिवार के साथ है और कॉंग्रेस नेता सुर्खियां बटोरने की प्रतिस्पर्धा मे जुटे है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कॉंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मुद्दाविहीन और विचारहीन विपक्ष दिवंगत अंकिता भण्डारी की मौत पर राजनीति कर रहा है | क्योंकि अब तक की एसआईटी जांच से पीड़ित परिजन और प्रदेश की जनता पूरी तरह संतुष्ट है। साथ ही न्यायालय तक संतुष्टि व्यक्त कर चुका है। लेकिन कॉंग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार न कर लगातार भ्रम फैलाकर, बरगलाकर जनता को भड़काने की साजिश में लगी हुई है। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस दुखद प्रकरण में त्वरित एवं कठोरतम कार्यवाही की गयी।| सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया और पूर्ण तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर अकाटय साक्ष्य जुटाये गए, जिसका नतीजा है कि वे सभी सलाखों के पीछे अपनी किए की सजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं । सरकार की तरफ से मजबूती से न्यायालय में पैरवी की जा रही है जिसमे पीड़ित परिजनों की सहमति का पूर्णतया ध्यान रखा जा रहा ह।| उनकी इच्छा के अनुसार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता को भी बदला गया और उनके सभी सुझावों को गंभीरता से लिया जा रहा है | उन्होने ज़ोर देते हुए कहा, हमारी सरकार और संगठन अंकिता की आत्मा और दुखी परिवारजनों को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और तब तक चैन से नहीं बेठेगी जब तक दोषियों को उनके किए की कठोरतम सजा न मिल जाये ।
श्री भट्ट ने कहा कि दिवंगत अंकिता के जाने की हुई क्षति तो कोई पूर्ण नहीं कर सकता है लेकिन भाजपा सरकार दुखी परिजनों की पीड़ा को कम करने और हर संभव सहयोग के लिए लगातार प्रयासरत है | सरकार द्धारा परिवार को आर्थिक सहयोग की दृष्टि से 25 लाख की राशि दी गयी, साथ ही अंकिता के भाई को भी टीएचडीसी में नियुक्ति देने का प्रस्ताव दिया गया। हमारी सरकार और संगठन के लोग लगातार उनके संपर्क में हैं और जो भी जरूरी मदद या सहयोग उनके द्धारा अपेक्षित होगी उसे पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं |
उन्होने कॉंग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, धामी सरकार ने इस दुखद प्रकरण में 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया और 48 घंटे में डेड बॉडी को बरामद करवाया, जबकि प्रदेश की जनता ने कॉंग्रेस सरकारों का वो दौर भी देखा है जब ऐसे महिला अपराधों में तो एफआईआर दर्ज होने में ही हफ्तों लग जाते थे। जनता कार्यवाही के लिए आंदोलन करती रहती थी और इनकी सरकार दोषियों को बचाने और केस को उलझाने में लगी रहती थी। उन्होने कॉंग्रेस पर तंज़ कसते हुए कहा, उत्तराखंड की जनता कुछ भी नहीं भूली है लिहाजा उनके नेताओं को न्यायालय में अंकिता को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में सरकार और जनता का सहयोग करना चाहिए |
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सच्चाई यह है कि पीड़ित परिजन और जनता, धामी सरकार द्धारा की गयी अब तक की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट है लेकिन कॉंग्रेस के नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा है| जनता ने तो कॉंग्रेस के इन मुद्दों पर किए गए सभी कार्यक्रमों से किनारा कर उनके नेताओं को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन इनके नेता अपने राजनैतिक षड्यंत्र की विफलता से इस कदर नाराज हुए कि गढ़वाल और उत्तराखंड की जनता के अपमान पर उतारू हो गए थे, जिसके लिए उन्हे सार्वजनिक माफी तक मांगनी पड़ी।ऐसे में एक बार फिर श्रद्धांजलि देने के बजाय झूठे और अनर्गल आरोप लगाकर कॉंग्रेस ने दिवंगत अंकिता की आत्मा, पीड़ित परिजनों एवं जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया है जिसके लिए राज्य की महान जनता उन्हे कभी माफ नहीं करने वाली है|