Sunday, July 6News That Matters

Tag: Physiotherapy evening OPD services started in Shri Mahant Indresh Hospital

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में फिजियोथैरेपीकी सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में फिजियोथैरेपीकी सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में फिजियोथैरेपीकी सांयकालीन ओपीडी सेवाएं शुरू       देहरादून।     श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजिथैरेपी विभाग में शाम की ओपीडी सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। मरीजों की अस्पताल प्रशासन से लंबे समय से यह मांग थी कि फिजियोथेरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट के अलावा शाम को भी फिजियोथैरेपी सेवाएं संचालित की जाएं। अस्पताल प्रशासन ने शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक मरीज़ों के सेवार्थ फिजियोथैरेपी की सेवाएं शुरू कर दी गई है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय पंडिता ने दी। फिजियोथैरेपी विभाग में सुबह की शिफ्ट की तरह ही शाम की ओपीडी में भी कमर दर्द, गर्दन दर्द, लेकवा, चेहरे का लकवा, एड़ी का दर्द,  मांसपेशियों की कमजोरी व अकड़न, स्लिप डिस्क, गठिया, जोड़ों का दर्द, सर्जरी या प्लास्टर के बाद जोड़ों का जाम होना,...