Friday, March 14News That Matters

Tag: Corona update

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड से बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में कोविड से बचाव के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
कोविड से बचाव में टीकाकरण जरूरी है, इसके साथ हीटेस्टिंग पर भी ध्यान दिया जाय। मुख्यमंत्री ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगतसभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अतिरिक्तवेक्सीन की व्यवस्था के लिये वे केन्द्र सरकार से अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभीजिला अस्पतालों, सीएससी, पीएससी में पर्याप्त संख्या में आक्सीजन, आईसीयू,वेंटिलेटर तथा बच्चों के अलग से वार्ड बनाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि इससम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें जुलाई अन्त तक सुनिश्चित करली जाय। मुख्यमंत्री नेपीएम केयर फण्ड के साथ ही सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गये उपकरणों के रखरखावपर भी ध्यान देने को कहा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी नेमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोविड से बचाव के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं के विकासपर ध्यान दिया गया है। राज्य में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की उपलब्धत...
उत्तराखंड में हालत बिगड़ते जा रहे है आज पहाड़ से लेकर मैदान तक 2220 आये पाजिटिव केस वहीं आज 9 मरीजों की मौत हुई  देखे पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड में हालत बिगड़ते जा रहे है आज पहाड़ से लेकर मैदान तक 2220 आये पाजिटिव केस वहीं आज 9 मरीजों की मौत हुई देखे पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड
तीरथ सरकार दिल्ली की तर्ज़ पर देहरादून सहित कुछ जिलों में लगना चाइए कर्फ्यू हालत बिगड़ते जा रहे है आज पहाड़ से लेकर मैदान तक आये पाजिटिव केस   उत्तराखंड के देहरादून ,हरिद्वार, में जारी है कोरोना का तांडव   आज 2220 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं आज 9 मरीजों की मौत हुई है प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 12484 पार पहुंच गई है।   जबकि कुल मरीजों की संख्या 116244 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 99777 मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1802 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 613 उधम सिंहनगर में 131 अल्मोड़ा में 55 बागेश्वर 15 चमोली में 25 चंपावत में 26 नैनीताल में 156 पौड़ी में 105 पिथौरागढ़ 29 रुद्रप्रयाग में 49 टिहरी में 79 उत्तरकाशी म...