Tuesday, July 1News That Matters

Tag: Chief Minister Dhami’s number of coordinators and PROs will be at least

मुख्यमंत्री धामी  के कॉर्डिनेटर और पीआरओ की संख्या  होंगी कम से कम.. और नहीं  हुई  उनके किसी सलाहकार की नियुक्ति .. फर्जी ख़बर थीं वायरल

मुख्यमंत्री धामी के कॉर्डिनेटर और पीआरओ की संख्या होंगी कम से कम.. और नहीं हुई उनके किसी सलाहकार की नियुक्ति .. फर्जी ख़बर थीं वायरल

Uncategorized
अभी हाल में ही उत्तराखंड के तमाम  मीडिया में सोशल मीडिया में यह खबर वायरल कर दी गई थी  की कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के  सलाहकार के रूप में प्रो.दुर्गेश पंत  नियुक्ति हो गई है ओर जिसके बाद  प्रोफेसर दुर्गेश पंत को  बधाई देने वालों का भी सिलसिला शुरू हो गया था हमारे सूत्रों ने बताया है कि    यह खबर पूरी तरह से गलत है। ओर  उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री  धामी सिर्फ   अपनी सरकारी टीम को ही मजबूती देने पर  विश्वास करते हैं  जानकारी  ये भी मिली है कि  कुछ अनिवार्य नियुक्तियों के अलावा उनकी निजी टीम बिना किसी पदनाम के रोजमर्रा के विभिन्न कार्यों को पहले की तरह कर रही है   वही सूत्र कहते हैं कि  भविष्य में मुख्यमंत्री धामी इस संबंध में कुछ नियुक्तियां जरूर करेंगे  पर  इस बार उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी   कॉर्डिनेटर और पीआरओ की संख्या कम से ...