मुख्यमंत्री धामी के कॉर्डिनेटर और पीआरओ की संख्या होंगी कम से कम.. और नहीं हुई उनके किसी सलाहकार की नियुक्ति .. फर्जी ख़बर थीं वायरल

अभी हाल में ही उत्तराखंड के तमाम  मीडिया में सोशल मीडिया में यह खबर वायरल कर दी गई थी  की कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के  सलाहकार के रूप में प्रो.दुर्गेश पंत  नियुक्ति हो गई है

ओर जिसके बाद  प्रोफेसर दुर्गेश पंत को  बधाई देने वालों का भी सिलसिला शुरू हो गया था हमारे सूत्रों ने बताया है कि    यह खबर पूरी तरह से गलत है। ओर  उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री  धामी सिर्फ   अपनी सरकारी टीम को ही मजबूती देने पर  विश्वास करते हैं

 जानकारी  ये भी मिली है कि  कुछ अनिवार्य नियुक्तियों के अलावा उनकी निजी टीम बिना किसी पदनाम के रोजमर्रा के विभिन्न कार्यों को पहले की तरह कर रही है 

 वही सूत्र कहते हैं कि  भविष्य में मुख्यमंत्री धामी इस संबंध में कुछ नियुक्तियां जरूर करेंगे  पर  इस बार उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले कार्यकाल की तरह इस कार्यकाल में भी   कॉर्डिनेटर और पीआरओ की संख्या कम से कम होगी  

यह भी पढ़ें -  अयोध्या धाम के समीप तीन एकड़ भूमि पर उत्तराखंडवासियों के लिए भव्य उत्तराखंड सदन बनाया जाएगा : धामी  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here