
उत्तराखंड: मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे नड्डा, होंगी 11 बैठकें उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
उत्तराखंड: मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे नड्डा, होंगी 11 बैठकें
उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
सूत्रों ने कहा वे अपने साथ मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी साथ लेकर आएंगे
पिछले चार साल के दौरान विधायकों और मंत्रियों से उनकी प्रमुख उपलब्धि के साथ ही राज्य और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पूछे जाएंगे, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
प्रदेश संगठन की ओर से बुधवार को नड्डा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। नड्डा का दो दिवसीय दौरा 20 अगस्त से शुरू होगा।
इस दौरे में वह 11 मुख्य बैठकों में सरकार, संगठन और चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे।
बता दे कि विधानसभा चुनाव के लिहाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा खासा अहम माना ज...