
हरीश रावत की फोटो वायरल करने पर चुनाव आयोग का BJP को भेजा सख्त नोटिस
उत्तराखंड भाजपा के ट्विटर हैंडल पर जारी कांग्रेस नेता हरीश रावत की मार्फ्ड (छेड़छाड़ की गई) फोटो पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है। आयोग ने इसे पहली नजर में भड़काऊ और चुनाव प्रक्रिया पर बुरा असर डालने वाला मानते हुए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को 24 घंटे में जवाब देने को कहा है।
कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात कर भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि उत्तराखंड भाजपा के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गुरुवार रात जारी एक ट्िवट में पूर्व सीएम हरीश रावत की छेड़छाड़ की गई तस्वीर जारी की गई है। जो कि एक समुदाय से संबंधित है।
साथ ही इस तस्वीर के साथ एक संदेश भी लिखा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने उक्त शिकायत नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग को भेजी थी, जिस पर आयोग के प्रमुख सचिव राहुल शर्मा की ...