
सचिवालय कर्मी को एयर गन से डराने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले वाले उपनल कर्मी को दून पुलिस ने लिया हिरासत में
सचिवालय कर्मी को एयर गन से डराने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले वाले उपनल कर्मी को दून पुलिस ने लिया हिरासत में
दिनांक: 12-06-25 को थाना कोतवाली नगर पर श्री बी0एस0भाकुनी अनुसचिव सचिवालय प्रशासन ने एक प्रार्थनापत्र दिया कि सचिवालय में ही उनके ऑफिस के सचिवालय सहायक हरीश ध्यानी पुत्र श्रीधर ध्यानी(उपनल) द्वारा एडवांस में हाजिरी लगाने को लेकर उनके द्वारा पूछा गया तो हरीश ध्यानी द्वारा कार्यालय में ही उनके साथ मारपीट, गाली गलौज की गई एवं अपने साथ लाई गई एयरगन से धमकाकर जान से मारने की धमकी दी गई तथा राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई । प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर में मु0अ0सं0: 222/25 धारा: 115(2), 351(3), 352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
विवेचक द्वारा उक्त अभियोग मे अभियुक्त को थाने लाकर उसकी एयरगन को कब्जे में लेकर सीज किया तथा अभियुक्त को हिरासत मे लेकर उसके...