
उत्तराखंड : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ह्दय रोग विभाग में ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) तकनीक से सफल कॉर्डियक प्रोसीजर किया गया, उत्तराखण्ड के समस्त मेडिकल जगत के लिए गौरवमयी उपलब्धि
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व
रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) तकनीक से सफल कॉर्डियक प्रोसीजर
60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठजन मरीजों के लिए टीएवीआर तकनीक जीवनदायिनी
60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठजन मरीजों के लिए टीएवीआर तकनीक जीवनदायिनी
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने दी बधाई
देहरादून।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ह्दय रोग विभाग में ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) तकनीक से सफल कॉर्डियक प्रोसीजर किया गया। देश व दुनिया में उपलब्ध कॉडियोलॉजी उपचार की अब तक की सबसे आधुनिक तकनीकों में से टीएवीआर कॉर्डियक प्रोसीज़र सबसे नवीन, प्रभावी व अत्याधुनिक तकनीक है। टीएवीआर तकनीक को वर्ष 2011 में पहली बार भारत में किसी मरीज़ पर प्रयोग के लिए लाया गया। टीएवीआर तकनीक से किसी ह्दय रोगी का उपचार होना ...