Friday, May 9News That Matters

Tag: वही बड़ा कद लेकर जाएगा देहरादून■

श्रीनगर: सेहरा जिसके सर भी सजे, वही बड़ा कद लेकर जाएगा देहरादून

श्रीनगर: सेहरा जिसके सर भी सजे, वही बड़ा कद लेकर जाएगा देहरादून

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
■श्रीनगर: सेहरा जिसके सर भी सजे, वही बड़ा कद लेकर जाएगा देहरादून■ श्रीनगर का रण प्रदेश के उन मैदान-ए-जंग में शामिल है जहां वही जंगजू 2022 में भी आमने सामने हैं, जो 2017 में भी एक दूसरे से दो दो हाथ कर चुके हैं। 2017 की जंग के फैसले के बारे में पूर्वानुमान था कि छोटे कद वाले धन दा सभी पर भारी पड़ेंगे, लेकिन इस मर्तबा यहां हुए युद्ध के परिणाम को लेकर कोई भी भविष्यवाणी जोखिमभरी हो सकती है। गुजरे दिसम्बर में जब 2022 का ऐलान-ए-जंग हुआ था तो स्वाभाविक रूप से यह कयास लगाए जा रहे थे कि गणेश गोदियाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने व धन सिंह के खिलाफ सत्ता विरोधी असंतोष के चलते गोदियाल आसानी से श्रीनगर के मैदान को मार लेंगे। लेकिन मतदान का दिन आते आते धन दा ने कुशल सियासतदां होने का परिचय देते हुए सभी जरूरी चुनावी खेल खेलते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। गोदियाल के कंधों पर बतौर प्रदेश अध्यक्ष...