
धामी नेतृत्व में मिली निर्विरोध जीत, भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण
धामी नेतृत्व में मिली निर्विरोध जीत, भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आज नाम वापसी के साथ ही भाजपा ने एक और बड़ी जीत दर्ज की। जनपद टिहरी से पार्टी की अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी इशिता सजवाण निर्विरोध चुनी गईं। इसी के साथ मोरी (उत्तरकाशी) से रणदेव सिंह, अगस्त्यमुनि (चमोली) से भुवनेश्वरी देवी, थौलधार (टिहरी गढ़वाल) से सुरेंद्र भंडारी, ओखलकांडा (नैनीताल) से केशव दत्त और हल्द्वानी (नैनीताल) से मंजू गौड़ ब्लॉक प्रमुख पद पर बिना मुकाबले जीत दर्ज करने में सफल रहे।
इन नतीजों के साथ अब तक प्रदेश में भाजपा के 5 जिला पंचायत अध्यक्ष और 16 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जो पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का सशक्त प्रमाण है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ...