Thursday, March 13News That Matters

Tag: पहाड़ पुत्र हरक बैठक में अफसरों की आधी अधूरी तैयारी पर भड़के

पहाड़ पुत्र हरक बैठक में अफसरों की आधी अधूरी तैयारी पर भड़के , बोले दाल भात चखने के लिए नही बुलाई मीटिंग

पहाड़ पुत्र हरक बैठक में अफसरों की आधी अधूरी तैयारी पर भड़के , बोले दाल भात चखने के लिए नही बुलाई मीटिंग

उत्तराखंड
पहाड़ पुत्र हरक बैठक में अफसरों की आधी अधूरी तैयारी पर भड़के , बोले दाल भात चखने के लिए नही बुलाई मीटिंग   प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर नाराज हो गए जी हा आपको बता दे की आज विधानसभा में श्रीनगर की जीवीके कंपनी के साथ बैठक थी जिसमें स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन जीवीके के अधिकारियों और विभाग के अधिकारी के बैठक में ना आने से मंत्री हरक सिंह रावत भड़क गए। वही वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी के साथ जीवीके कंपनी एवं कंपनी के द्वारा प्रताड़ित किए गए गांव वासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज विधानसभा में बैठक ले रहे है। ओर इस बैठक के दौरान हरक सिंह रावत को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि क्या मैनें दाल भात चखने के लिए मीटिंग बुलाई थी. बता दे की अफसर आधी अधूरी तैयारी बिना जानकारी के बैठक में पहुंचे थे...