
उतराखंड देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय देवभूमि दौरे पर रहेंगे पूरी खबर पढ़ें
देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय देवभूमि दौरे पर रहेंगे। नड्डा सुबह 10 बजे के आसपास जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्य सरकार के तमाम मंत्री, तीनों प्रदेश महामंत्री और पार्टी प्रदेश पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे।
एयरपोर्ट से निकलकर लगातार जगह जगह जेपी नड्डा का स्वागत किया जाएगा। भानियावाला, छिदरवाला,नेपाली फार्म, रायवाला और हरिद्वार में होटल गॉडविन तक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत नेता-कार्यकर्ता करेंगे।
इसके बाद शुरू होगा मिशन 2022 को लेकर जेपी नड्डा का पार्टी नेताओं के साथ बैठकों का दौर। इन बैठकों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा भी शिरकत करेंगी। दो दिन के महामंथन मिशन 2022 को लेकर पार्टी की अब तक की चुनावी रणनीत...