Friday, February 21News That Matters

Tag: देहरादून जिला प्रशासन ने कर डाला आखिरकार बेलगाम रोमियो लेन और सर्कल बार सीज

देहरादून जिला प्रशासन ने कर डाला आखिरकार बेलगाम रोमियो लेन और सर्कल बार सीज 

देहरादून जिला प्रशासन ने कर डाला आखिरकार बेलगाम रोमियो लेन और सर्कल बार सीज 

Uncategorized
      देहरादून जिला प्रशासन ने कर डाला आखिरकार बेलगाम रोमियो लेन और सर्कल बार सीज     जिला प्रशासन देहरादून द्वारा राजपुर रोड अवस्थित रोमियो लेन बार एवं रेस्टोरेंट, सर्किल बार एवं रेस्टोरेंट पर छापेमारी की करवाई की गई, जिनकी स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न माध्यम से लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी। रोमियो लेन बार पर प्रशासन की टीम लगभग 11ः45 बजे पहुंची जहां पर सौ से अधिक लोग उपस्थित थे जिनमें स्कूली छात्र/ छात्राएं अवयस्क नागरिक भी प्रतीत हो रहे थे। वही सर्किल रेस्टोरेंट में प्रशासन की टीम 12ः 58 बजे पहुंची वहां पर भी सो से अधिक महिला पुरुष शराब पीते पाए गए व डीजे का बज रहा था वही बार में डीजे संचालक तथा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिदिन रात्रि एक से 2ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया किए जाते हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बड़...