
डोईवाला में आप हुई मजबूत,बीजेपी छोड आप में शामिल हुए कई लोग – आप
*डोईवाला में आप हुई मजबूत,बीजेपी छोड आप में शामिल हुए कई लोग - आप*
आप पार्टी में लोगों का विश्वास लगातार बढ रहा है और इसी कडी में आज प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में कई सालों से विभिन्न पदों पर रहे भजन सिंह समेत कई अन्य बीजेपी के लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजू मौर्यू के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कई लोग आप प्रदेश कार्यालय में बीजेपी छोडकर आप पार्टी में शामिल हुए जिन्हें पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आप पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ रहा है और रोज सभी 70 विधानसभाओं में लोग आप पार्टी से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं और आज बीजेपी छोडकर आप पार्टी में शामिल हुए लोगों ने ये साबित कर दिया है कि वहां जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं का सम्मान नह...