Monday, July 7News That Matters

डोईवाला में आप हुई मजबूत,बीजेपी छोड आप में शामिल हुए कई लोग – आप

 



*डोईवाला में आप हुई मजबूत,बीजेपी छोड आप में शामिल हुए कई लोग – आप*

आप पार्टी में लोगों का विश्वास लगातार बढ रहा है और इसी कडी में आज प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में कई सालों से विभिन्न पदों पर रहे भजन सिंह समेत कई अन्य बीजेपी के लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजू मौर्यू के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कई लोग आप प्रदेश कार्यालय में बीजेपी छोडकर आप पार्टी में शामिल हुए जिन्हें पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई गई।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आप पार्टी का ग्राफ तेजी से बढ रहा है और रोज सभी 70 विधानसभाओं में लोग आप पार्टी से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं और आज बीजेपी छोडकर आप पार्टी में शामिल हुए लोगों ने ये साबित कर दिया है कि वहां जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है।

वहीं आप नेता राजू मौर्य ने कहा कि डोईवाला सीट वीआईपी सीट मानी जाती है और यहां बीजेपी के लोगों को बीजपी छोड आप पार्टी में शामिल होने से आप पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में सभी लोग मिल जुल कर चुनाव लडेंगे और पार्टी को हर हाल में विजयी बनाएंगे।

पार्टी में शामिल होने वालों में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष , भानु प्रताप बाला वाला, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष डोईवाला मंडल उपाध्यक्ष भजन सिंह,भाजपा से वार्ड मेंबर रही कमला कोठियाल, सरदार प्यारा सिंह ,विक्रम सिंह ,तुषार कुमार आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यतजा ग्रहण की।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रामलीला मैदान, दन्या (अल्मोड़ा) में अल्मोड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान आप उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत,विशाल चौधरी,जोनल प्रभारी विचित्र राज,राजू मौर्य,भरत सिंह,रजिया बेग समेत कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *