
उत्तराखंड: दो मासूमों के सामने मां को रौंद गया डंपर, गोद में बैठे 10 माह के बच्चे को ऐसे बचा गई मां…
हल्द्वानी में आए दिन सड़क हादसों में दो अपनी जान गवा रहे हैं एक और दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां पल भर में गम में तब्दील हो गई। दो मासूम बच्चों के सामने डंपर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना आरटीओ रोड के पास हुई यहां मूल रूप से थाना नवाबगंज बरेली का रहने वाला किशनपाल लामाचौड़ में किराए के मकान में परिवार सहित रहता है और वह पोल्ट्री फार्म पर काम करता है। रविवार को किशन के भाई जो भी रुद्रपुर में रहता है उसकी तबीयत खराब थी लिहाजा किशन बाइक से अपनी पत्नी निर्मला देवी और 3 साल की बेटी सुनैना और 10 महीने के बेटे देव को लेकर रुद्रपुर भाई का हाल-चाल जानने गए थे।
रुद्रपुर से आते समय जब वापस लौट रहे थे तो घर से कुछ दूर पहले आरटीओ कार्यालय क...