
देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंड़ता की रक्षा के लिए सेना संकल्पित और सक्षम है, फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े: उप सेना प्रमुख ले जनरल एसके सैनी
देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंड़ता की रक्षा के लिए सेना संकल्पित और सक्षम है। फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े: उप सेना प्रमुख ले जनरल एसके सैनी
भारत-चीन के बीच लंबे समय से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है। कई दौर के बातचीत के बाद भी इस विवाद का हल नहीं निकला है। उप सेना प्रमुख ले जनरल एसके सैनी ने कहा कि चीन के साथ हम सैन्य और राजनयिक माध्यम से संवाद बनाए हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बातचीत के माध्यम से गतिरोध दूर होगा और जल्द अप्रैल से पहले की स्थिति बहाल होगी। यह भी साफ किया कि देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंड़ता की रक्षा के लिए सेना संकल्पित और सक्षम है। फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े।
भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में बतौर निरीक्षण अधिकारी पहुंचे उप सेना प्रमुख ने कहा कि यह जटिल मसले हैं, जिन्हें सुलझने में वक्त लगता है। ऐसे में बातचीत का सि...