
उत्तराखंड तेरे विकास के लिए ये दोस्ती सुखद है कोई नज़र ना लगाना यही डबल इंजन है ..
उत्तराखंड तेरे विकास के लिए
ये दोस्ती सुखद है कोई नज़र ना लगाना यही डबल इंजन है ..
उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के जंगलों सियासत के गुर सीखे हैं बलूनी को शांत और विचारों में मग्न रहने वाले नेताओं के रूप में जाना जाता है
बलूनी हर शब्द को नाप-तौल कर बोलते है फिर चाहे सार्वजनिक तौर पर बोलना हो या निजी रूप से ये उनकी वो खूबी है जिसके चलते उनके राजनीतिक विरोधी कभी ये पता भी नहीं लगा पाते की उनके दिल में क्या छिपा है.
ओर इसी का नतीजा है कि कभी पत्रकार रहे अनिल बलूनी अब मोदी-शाह के करीबी लोगों में से एक है
अनिल बलूनी का जन्म 2 सिंतबर 1972 उत्तराखंड के नकोट गांव (जिला पौड़ी) पट्टी- कंडवालस्यूं में हुआ है.
बतौर सांसद बलूनी ने
उत्तरखंड के विकास के लिए हर पल सोचते ही नही बल्कि उस विजन को उस काम को धरातल पर उतारने का काम करते नज़र आते है दिखाई देते है
1....