
उतराखंड. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश ओर भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में जहां हल्की बारिश होगी, वहीं कई ऐसे इलाके हैं जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में शुक्रवार तड़के से बारिश जारी है। राजधानी देहरादून में तो गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कहीं-कहीं जलभराव भी देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से बारिश हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ-गौरीकुंड राजमार्ग बंद पड़ा हुआ है।
जोशीमठ-मलारी हाईवे सातवें दिन भी अवरुद्ध
वहीं भारतत-चीन सीमा पर जोशीमठ-मलारी हाईवे सातवें दिन भी अवरुद्ध पड़ा हुआ है। आज नीती घाटी में हेली सेवा शुरू होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर गौचर से उड़ान नहीं भर पाया है। चमोली जिले में देर रात से हो रही बारिश अभी...